वैश्विक महामारी कोराेना के दो साल बाद लौटी धार्मिक स्थलों में रौनक,चैत्र नवरात्र में आस्था की ज्योति से जगमगा उठा देवी मंदिर,धार्मिक स्थलों में जुटने लगी है भक्तो की भारी भीड़

परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद,चैत्र नवरात्र के अवसर पर प्राचीन देवालयों व मंदिरों में श्रद्धालुओ के द्वारा मनोकामना दीप प्रज्वलित किये गए।जिले के धर्म नगरी राजिम के नगर देवी महामाया मंदिर ,सहित घटारानी,जतमाई,झरझरा, रमाईपाठ, टेंगनाही,गरजई में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रद्धालुओं के द्वारा मनोकामना दिप प्रज्वलित किये गए है।
मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी गई सभी मुरादे माता की दरबार मे आने से पूरी हो जाती है।यही वजह है कि नित प्रतिवर्ष दर्शनार्थियों का जन सैलाब चैत्र व क्वार माह में उमड़ने के साथ ही मनोकामना ज्योत में वृद्धि होने लगी है।