पाटन. कोविड-19, नोवल कोरोना वायरस जैसे महामारी पूरे विश्व मे फैला हुआ है। जिसके चपेट मे भारत भी आ गया है, कोरोना के मरीज़ लगातार भारत में बढ़ रहा है। जिसके कारण 21 दिनों के लाकडाउन कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। लाकडाउन से बहुत परिवार प्रभावित हुए हैं। ऐसी विषम परिस्थितियों में स्वामी विवेकानंद मानव कल्याण समिति भिलाई-चरोदा के द्वारा विगत ग्यारह दिनों से लाकडाउन में प्रभावित उन परिवारों को जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। निःशक्त, असहाय, देहाडी मजदूर व बाहर से आए लाकडाउन में फंसे परिवारों को सूखा अनाज प्रदान किया जा रहा है I
समिति प्रमुख प्रेम लाल साहू, गुलशन ढिंढे व सुब्रत दास गुप्ता ने सेवा कार्य प्रारंभ किए थे इस पुनीत कार्य में आज कई लोग जुड़ते जा रहें हैI
यह सेवा कार्य नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा से निकलकर पाटन विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत तरीघाट तक पहुंच गया हैI तरीघाट में 11 जरूरत मंद परिवारों को सूखा राशन (चांवल, दाल, तेल, नमक, सोया बड़ी, चाय, शक्कर व मिर्च मसाला) प्रदान किया गया। प्रेम लाल साहू ने ग्रामीणों से निवेदन किए कि केंद्र व राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग को विशेष रूप से ध्यान मे रखें, तभी हमें कोरोना वायरस जैसे महामारी से मुक्ति मिलेगी। इस कार्य के लिए श्रीमती चंद्रिका साहू का विशेष योगदान रहा।