अंगना म शिक्षा तुहर द्वार कार्यक्रम का आयोजन, महिलाओ ने बढ़चढ़कर लिया हिस्सा

पाटन–तहसील मुख्यालय के अंतिम गांव तरीघाट मे स्थित शासकीय प्राथमिक शाला तरीघाट मे अंगना म शिक्षा तुहर द्वार कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया, कार्यक्रम में म महिलाए बड़ी संख्या में सम्मिलित हुई, कार्यक्रम की शुरुआत संकुल प्रभारी प्राचार्य गजेंद्र नाथ पांडेय, संकुल समन्वयक रूमाकमल अवधिया, शाला के प्रधानपाठक लोकनाथ सोनवानी, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गंगा राम साहू के द्वारा मां सरस्वती के पूजा अर्चना के पश्चात हुआ,कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा निर्धारित नये शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के तहत अंगना म शिक्षा तुहर द्वार का उदेश्य माताओ द्वारा घर पर ही खेलखुद या अन्य गतिविधियों द्वारा बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा पर जोर दिया गया था, वहीं कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तरीघाट के आलाव सोनपुर, केसरा से पहुंचे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा नौ टेबल पर अनेक गतिविधि संचालित किया गया था, जिसमे बच्चे व मां के सामंजस्य को दर्शाने की प्रक्रिया पूरी कर रहा था, जिसमे कक्षा तीसरी के छात्र राहुल व उनकी माता जी उर्वशी साहू का चयनकर्ताओं द्वारा चयन कर स्मार्ट माता की उपाधि से नवाजा गया, कार्यक्रम में गायत्री सिन्हा सोनपुर प्रबंधन समिति अध्यक्ष गंगा राम साहू,शिक्षक सुरेश सिन्हा ,ऋचा निषाद,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शोभना सोनी,अरूण साहू, भारती साहू, गीता सिन्हा सहित बड़ी संख्या में माता व स्कूल के छात्र छात्रा मौजूद रहे कार्यक्रम संचालन सुरेश सिन्हा ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *