संध्या सेन,फिंगेश्वर
जिला पंचायत सदस्य चंन्द्रशेखर साहू राजिम क्षेत्र के ग्राम भेंडरी (कोपरा) में 29 वर्षों से निरंतर आयोजित होने वाले श्रीरामचरितमानस प्रतियोगिता में तथा ग्राम बरभाठा में स्व. सीमा यदु की पावन स्मृति में यदु परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में शामिल हुए। इस शुभ बेला में भगवत चरणों में नमन कर धर्मप्रेमी जनमानस के पुण्य आशीर्वाद प्राप्त किये।रामचरित मानस प्रतियोगिता के इस आयोजन में आस पास हजारों श्रोतागण पहुंच रहे है।