पाटन. विकासखण्ड पाटन के ग्राम अरसनारा में सरपंच हरिशंकर साहू, अश्वनी हिरवानी, किशन साहू ने ग्रामीणों को निःशुल्क मास्क वितरण किया साथ ही कोरोना के संक्रमण से बचने एवं स्वस्थ रहने हेतु हर आधे घंटे में हाथो को साबुन से धोने का निवेदन किया।कोरोना के खिलाफ इस जंग में आप सभी ने शासन के आदेशों का पालन किया है ,और जब तक लॉकडाउन है , बिना किसी कारण के घर से बाहर न निकलें , तभी हम कोरोना से जीत सकते हैं। ग्रामीणजन रघुवीर ठाकुर,कृष्णा साहू,सहदेव साहू,ध्रुव ठाकुर,सावित्री साहू,इंद्रा ठाकुर, सोमन ठाकुर,शेषकुमार साहू, हिरौंदी वर्मा,श्यामबती साहू , गौरी साहू,योगेश्वर साहू, मिश्री साहू, किशकुमार साहू,प्रमोद साहू,विक्रम साहू,माखन साहू,बुधु साहू,सुरेश साहू,हनुमान वैष्णव एवं ग्रामीणजनों को लगातार जागरूक कर रहें हैं।