पाटन. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन के अंतर्गत आने वाले सेक्टर सेलूद में कार्यरत फील्ड स्टॉफ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजको का नेत्र सहायक अधिकारी योगैया बंडी द्वारा नेत्र परीक्षण किया गया । नेत्र सहायक अधिकारी योगैया बंडी ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजको द्वारा राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया जाता है तथा ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की नेत्र संबंधी समस्या होने पर उनका जांच उपचार व सलाह देने का कार्य करते है तथा मोतियाबिंद ,काला मोतिया आदि के मरीजो का चिन्हांकन कर उनकाऑपरेशन कराने का कार्य करते है साथ ही ऑपरेशन के पश्चात उनका फॉलो अप भी करते है लेकिन ग्रामीणों की सेवा करते करते वे स्वयं के लिए समय नही निकाल पाते व अपनी ही आंखों का नेत्र परीक्षण नही करा पाते इसलिए फील्ड स्टाफ के सभी लोगो का नेत्र परीक्षण किया गया। तालसिंह ठाकुर,बसंत कुमार साहू,बिष्णुदे वांगन खेलेन्द्र कुर्रे ,रिजवान अहमद,आर एस शांडिल्य,रंजू बिस्वास,चंद्रकांता साहू,जोयसी,अमरीका देशलहरे, पी चेलम,गीता रामटेके,संतोषी देवांगन,प्रेमराजकुमारी, वंदना चौधरी का नेत्र परीक्षण किया गया।