News24carate(वेब डेस्क). भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकियां मिली हैं। ये धमकियां उन्हें अंतराष्ट्रीय नंबर से फोन पर मिली है। इस संबंध में उन्होंने पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी गई है।
गौरतलब है कि गंभीर को दो दिन पहले ही फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसकी शिकायत उन्होंने आज दर्ज कराई है।