पाटन.दुनिया भर में फैले कोरोना नामक वायरस के संक्रमण से बचने के लिये स्कूल बंद है जिससे स्कूलों में अध्ययनरत बच्चो को मध्यान्ह भोजन नही मिल पा रहा है जिसके कारण राज्य शासन के आदेश पर स्कूल शिक्षा विभाग ने बच्चों के घर पहुंच कर रॉशन वितरण करने का निर्णय लिया गया जिसके अंतर्गत प्राथमिक स्कूल के बच्चो को 4 किलो चावल एव 80 ग्राम दाल तथा पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चो को 8 किलो चावल के अलावा 1 किलो 20 ग्राम दाल वितरण किया गया विकासः खण्ड शिक्षा अधिकारी टी आर जगदल्ले के निर्देशन एव 16 संकुल के समन्वयकों ने बेहतर कार्य कुशलता से 3 एव 4 अप्रैल को अध्यनरत लगभग 150 प्राथमिक शाला एव 108 पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 23 हजार बच्चो को निवास तक सूखा राशन वितरण का कार्य पूरा कर लिया गया है कुल 23 हजार विद्यार्थियों को वितरण किया राशन वितरण में स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक एव मध्यान्ह भोजन संचालन कर रहे महिला समूह का सहयोग लिया गया कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए वितरण के समय भीड़ नही करने का विशेष निर्देश दिया गया था जिसका पूरी तरह पालन किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार शहरी क्षत्र भिलाई 3 एव चरोदा में सूखा रॉशन वितरण मंगलवार को अक्षय पात्र संस्था दवरा किया जवेगा,,,