उत्तर बस्तर कांकेर. नोवल कोरोना वायरस से बचाव एवं नियंत्रण के लिए जिले में धारा-144 लागू की गई है, ऐसे परिस्थिति में जरूरमंदों को भोजन एवं अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए टैक्सी यूनियन एवं बीमा सलाहकार कांकेर के द्वारा जिला प्रशासन को चांवल एवं दाल उपलब्ध कराया गया है। जिला परिवहन अधिकारी ऋषभ नायडू ने बताया कि टैक्सी यूनियन द्वारा 05 क्विंटल तथा बीमा सलाहकार द्वारा 07 क्विंटल चांवल और बस संचालक राजू खटवानी द्वारा 01 क्विंटल चांवल और 30 किलो दाल जिला परिवहन कार्यालय के माध्यम से जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया गया है।