दुर्ग.कोरोना कोविड-19 के संक्रमण रोकथाम के लिए समाजसेवी एवं छत्तीसगढ़ साहू संघ के संगठन सचिव प्रशांत कलिहारी ने लोगों से की अपील किया है कि lockdown की स्थिति में कोरोना कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए दैनिक उपयोग की खर्च में नकद लेनदेन का कम से कम उपयोग करें जब भी दैनिक जरूरत की चीजें खरीदें चाहे वह राशन हो , दूध हो ,फल हो या कोई भी जरूरत की चीजें तो ऑनलाइन पेमेंट जैसे पेटीएम ,फोन पे, गूगल पे इत्यादि का उपयोग करें ताकि संक्रमित व्यक्ति द्वारा छुए गए नोट एवं सिक्के स्वस्थ व्यक्ति तक ना पहुंचे और संक्रमण को पहले से रोका जा सके। साथ ही सभी से निवेदन किया कि घर पर ही रहे और कोशिश करें कम से कम निकले और निकले तो मास्क का उपयोग करें। हाथ को सेनिटाइजर या साबुन से बार बार हाथ जरूर धोते रहें।