कलेक्टर ने ली समाज सेवी एवं स्वयंसेवी संगठनों की बैठक जिला प्रशासन के माध्यम से ही जरूरतमंदों की मदद करें स्वयंसेवी संस्थाये-कलेक्टर चौहान

उत्तर बस्तर कांकेर.- नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण तथा जरूरतमंदों की मदद के लिए जिला प्रशासन एवं स्वयंसेवी संगठनों द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, इस संबंध में जिला कार्यालय में आज कलेक्टर के.एल. चौहान की अध्यक्षता एवं विधायक शिशुपाल शोरी की विशेष उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं एवं नगर के समाजसेवियों से अनुरोध करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के माध्यम से ही जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए दान किया जावे, जिससे दुहराव नहीं होगा और जरूरतमंद लोगों को ही खाद्य समग्री का वितरण सुनिश्चित होगा। खाद्य समग्री वितरण के समय प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों के साथ स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रह सकते हैं और वे अपने करकमलों से समग्री का वितरण कर सकते है। कलेक्टर श्री चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद्य समग्री उपलब्ध है तथा जरूरतमंद लोगों को लगातार सहायता उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केन्दों के बच्चो, गर्भवती व शिशुवती माताओं, कुपोषित बच्चों एवं एनिमिक महिलाओं को सूखा खाद्य सामग्री घर-घर जा कर पहुंचाया जा रहा है। इसी प्रकार स्कूली बच्चों को भी मध्यान्ह भोजन का सूखा राशन 03 एवं 04 अप्रैल को वितरित की जाएगी। जिले के सभी ग्राम पंचायतों में 02 क्विंटल चांवल और 50 किलो दाल की सतत व्यवस्था की गई है ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहें।
विधायक शिशुपाल शोरी ने कहा कि स्वयंसेवी संस्थायें जिला प्रशासन के माध्यम से ही जरूरतमंद लोगों की मदद करें। संकट की इस घड़ी में लोगों की मदद के साथ ही अपनी भी सुरक्षा करें और अनुशासन में रहें। उन्होंने कहा कि सभी पंचायत प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधि का दायित्व है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहें। राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले के सभी ग्राम पंचायतों में चांवल, दाल सहित अन्य व्यवस्थायें की गई है। नगरीय क्षेत्र में स्वयंसेवी संगठनों एवं व्यापारिक संगठनों द्वारा जरूरतमंद लोगों की लगातर मदद की जा रही है, जिसे बनायें रखें और प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें।बैठक में बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बिरेश ठाकुर एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दिलीप खटवानी, महामंत्री गफ्फार मेमन तथा राजकुमार फब्यानी, अजय पप्पू मोटवानी, सचिव गिडलानी, अगनू राम साहू, हाजी मोहम्मद मेमन, केशव शोरी, हेमलता वैष्णव, उत्तम साहू, सुनीता रावटे, सुनीता मोटवानी, नीलेश कुमार द्विवेदी, दीपक खटवानी, नरेश बिछिया, सुनील पांडे, आशीष जायसवाल, आदित्य टांकसाले, अविनाश पुरी गोस्वामी सहित व्यावसायिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं समाजसेवी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *