कुम्हारी. नगर पालिका परिषद कुम्हारी के वार्ड नंबर 15 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी अंतर्गत आने वाले रूपनगर में वार्ड पार्षद रागिनी निषाद एवं वार्ड वासियों के सहयोग से 130 परिवारों को 5 किलो चाॅवल, 1 किलो राहर की दाल, 120 नग मास्क एवं हल्दी, मिर्ची, नमक दिया गया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्रीमती रागिनी निषाद ,पूर्व पार्षद राजू निषाद ,पी.एन. दुबे ,मोनू शर्मा ,अवधेश शुक्ला ,विशाल राठौर ,अनुराग गुप्ता, संजीव मिश्रा ,संतोष जायसवाल, संजू अग्रवाल ,कैलाश डोडवानी, जीतू लालवानी, अरुण वैद्य ,अर्पण जैन, गोपाल राठी, भोला जगत ,भारत जगत, किशन जगत ,चिन्ना राजपूत एवं वार्ड वासियों के सहयोग से खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। वार्ड पार्षद ने सभी दानदाताओं को धन्यवाद दिया।