सेलूद चौक में PWD ऑफिस के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से गाय की मौत

पाटन। उतई थाना अंतर्गत ग्राम सेलूद के बजरंग चौक में बुधवार की रात करीब 9 बजे सड़क हादसा में एक गाय की दर्दनाक मौत हो गईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बजरंग चौक सेलूद में ट्रैक्टर क्रमांक CG 07 AR 1391 कम्प्रेशर मशीन लेकर जा रहे थे। इसी दौरान बजरंग चौक स्थित लोक निर्माण विभाग के ऑफिस के पास एक गाय को ट्रैकर ने ठोकर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही तुरंत मौत हो गई।

ठेकेदार की लापरवाही के कारण बनी रहती है हादसा की आशंका

गौरतलब हो कि रिसाली से पाटन तक फोरलेन सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है। सड़क निर्माण कार्य अलग-अलग ठेकेदारों को दिया गया। सेलूद से उतई तक जिस ठेकेदार को सड़क निर्माण कार्य दिया गया उनके द्वारा लापरवाही बरती जा रही है जिसके कारण इस सड़क पर चलने वालों की जान पर बनी रहती है। ठेकेदार सड़क में नियमित पानी का छिड़काव नही करते जिनके कारण हमेशा घुल का गुबार उड़ते रहता है। धूल का गुबार इतना अधिक रहता है कि पास में रहने वाली गाड़ी भी दिखाई नही पड़ती। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय भी घुल का गुबार उड़ रहा था। धूल से राहगीरों के साथ-साथ स्थानीय व्यवसायी भी काफी परेशान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *