भिलाई.अधिकारी कर्मचारी अपनी सहमति एवं इच्छानुसार चाही गई राशी वेतन में से कटकर सीधे मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कर सकते हैं । इसके लिये राज्य शासन के वित्त विभाग ने साफ्टवेयर में आवश्यक संशोधन कर मुख्यमंत्री राहत कोष योजना क्रमांक 0001 का उल्लेख किया गया है ।
वित्त विभाग के द्वारा साफ्टवेयर में उपलब्ध कराई गई सुविधा के कारण छग के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के अपील पर छग शासन को कोरोना वायरस के लिए आर्थिक सहायता के इच्छुक शासकीय अधिकारी कर्मचारी मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपने एक या एक से अधिक दिन का वेतन अब बहुत ही आसानी से जमा करा सकेंगे। साफ्टवेयर में उपलब्ध सुविधाओं के कारण अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा दी गई राशी को संबंधित विभाग के लेखापाल संबंधित अधिकारी कर्मचारी की सहमति से और इच्छानुसार चाही गई राशी की कटौती कर सकेंगे।
छग इंजीनियरिंग एवं पोलीटेक्निक राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांताध्यक्ष श्री शंकर वराठे नें वित्त विभाग के अवर सचिव ऋषभ पाराशर के द्वारा जारी आदेश क्र 2133A/ब- 4/2020 नवा रायपुर दिनांक 31 मार्च 20 का स्वागत किया है। साथ ही एसोसिएशन आफ इंजीनियरिंग एंड पोलीटेक्निक कालेज टीचर्स गजेटेड आफिसर्स आफ छत्तीसगढ़ के सदस्यों नें साफ्टवेयर में सरलीकरण करने और प्रदेश के कई लाख अधिकारी कर्मचारियों की शंकाओं को दूर करने के लिये शारदा वर्मा आईएएस संचालक बजट के प्रति आभार व्यक्त किया है ।