रानीतराई पंचायत में सब्जी मंडी व्यापारियों के सहयोग बांटी निशुल्क सब्जियां

पाटन. विकासखंड के ग्राम पंचायत रानीतराई में संचालित थोक सब्जी मंडी व्यापारियों ने आज कोरोना वायरस से लाक डाउन के कारण लोगों में हरी सब्जियों की अभाव व तकलीफ को देखते हुए ग्राम पंचायत रानीतराई के सरपंच निर्मल जैन के आह्वान पर अपने तरफ से सब्जी मंडी विक्रेता मनोज कुमार साहू , नेतराम सोनकर माधवराम सोनकर , मन्नू सोनकर ,रोहित राम सोनकर केजू राम निषाद, कोमल साहू , हुकुम सिन्हा ,संतोष विश्वकर्मा खोमन आदि ने मिलकर निशुल्क अपने अपने तरफ से सब्जी ग्राम पंचायत के लोगों में वितरण करने के लिए प्रदान किए और इन सब्जीें व्यापारियों ने कहा कि हम इस संक्रमण की समय में हम जनता व सरकार के साथ हैं लोगों के सुख दुख में हम सहभागी बने ,आज लोगों के पास काम ना होने के कारण आर्थिक तंगी है, सरकार के द्वारा खाने के लिए अनाज गेहूं चावल निशुल्क दिया जा रहा है लेकिन उन गरीब व्यक्तियों के लिए सब्जी के लिए पैसे नहीं है जिसका हम अपनी तरफ से सहयोग प्रदान करना चाहते हैं हमने सरपंच निर्मल जैन से निवेदन किया कि हम इस संक्रमण काल की समय में ग्राम वासियों को अपनी तरफ से सहयोग प्रदान करना चाहते हैं जिसके लिए निशुल्क रूप से हरी सब्जियां भाजी ,केला, भिंडी करेला ,भट्टा मिर्ची ,खीरा टमाटर ,पपीता आदि प्रदान कर रहे हैं वह जिसको सरपंच निर्मल जैन ने ग्राम पंचायत के रानीतराई के सभी वार्डो में पहुंचकर सोशल डिफरेंस व धारा 144 को पालन करते हुए अपने पांचो व ग्रामवासी युवा साथियों को लेकर घर-घर पहुंच पूरे ग्राम के सभी वार्डों में जनता को वितरित किए ग्राम पंचायत के द्वारा विगत दो-तीन दिनों से निशुल्क रूप से हरी सब्जियों का वितरण पंचायत व जन सहयोग से किया जा रहा है जिसका ग्राम वासियों ने सरपंच की सराहनीय कार्य को सराहते हुए कहा है कि रानीतराई पंचायत में सभी प्रकार की सुविधा पंचायत द्वारा दिया जा रहा है और हम सभी जनता लाभ ले रहे है साथ ही लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने ही घरों में है और घर में रहकर इस संक्रमण बीमारी को दूर करने के लिए सक्रिय हैं दूसरों को भी जागृत कर रहे हैं सरपंच निर्मल जैन ने बताया कि अभी प्रतिदिन पंचायत द्वारा व जन सहयोग से व्यापारी बंधुओं के द्वारा प्रदान किया गया सब्जियों का वितरण किया जा रहा है साथ ही ग्रामीणों को लॉकडाउन के तहत घर में ही रहने की हिदायत दिया जा रहा है और साफ सफाई के साथ-साथ 1 मीटर की दूरी में रहकर किसी से बातचीत न करने की कहा जा रहा है ग्राम में इस प्रकार के समाजिक कार्यों के लिए सहयोग देने के लिए व्यापारियों का बहुत-बहुत धन्यवाद दिए और सब्जी वितरण करने में पंच कामता ठाकुर जितेंद्र धुरंधर, प्रशांत तिवारी झुनिया बाई ग्रामीणजन समाजसेवी धनराज साहू सहित सरजू वर्मा ,जुगन विश्वकर्मा ,ललित ग्रहण ,राजा ठाकुर, नीलमणि साहू ,उत्तम साहू , सनत शुक्ला , तरुण देवांगन पंचायत कर्मी मल्लू राम कश्यप सहित पुलिस स्वंय सेविकाओं जागेश्वरी रामटेके ,संजू साहू ,दीपिका सशी चंद्राकर रिंकी ठाकुर का विशेष सहयोग रहा और पुलिस स्वंय सेविकाओं ने घर-घर जाकर लॉक डाउन में अपने घर में ही रहकर स्वच्छता का भी ध्यान रखते हुए रहने की हिदायत दिए है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *