महापौर व विधायक देवेंद्र यादव की अपील पर शहर के समाजसेवी लोगो की मदद के लिये आ रहे है आगे

भिलाई. महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की अपील पर शहर के समाजसेवी लोग जनता की सेवा के लिए आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज गेट एकेडमी के संचालक उमेश ढांढे ने जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए 3 लाख रुपए दान में दिया है। वहीं समाजसेवी श्रीनिवास खेड़िया द्वारा 25 हजार रुपए और नवयुवक मित्र मंडल खुर्सीपार द्वारा 50 हजार रुपए और कामर्स गुरू डॉ. संतोष रॉय 51 हजार रुपए दान किए। इसी प्रकार शहर के प्रतिष्ठित उद्योगपति बालबिर शेरगिल ने जरूरमंद लोगाें को राशन दान कर सहयोग प्रदान किया गया है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन है। ऐसे में इस कोरोना वायरस से निपटने और जरूरतमंद लोगों को इस विपरित परस्थिति में मदद करने के लिए कई समाज सेवी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं और समाज के वे जरूरतमंद लोग। जिन्हें मदद की जरूरत है। उन्हें मदद करने के लिए अपना भरपूर सहयोग दे रहे है। महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने फेसबुक व अन्य माध्यम से अपील की हैै कि शहर के जिम्मेदार नागरिक इस विषम परिस्थिति में मदद करें। महापौर की अपील पर आज गेट एकेडमी के संचालक उमेश ढांढे, समाज सेवी श्रीनिवास खेड़िया,नवयुवक मित्र मंडल खुर्सीपार, शहर के प्रतिष्ठित उद्योगपति बलबिर शेरगिल, ने राशन दान में दिया है। इन सभी महानुभावाओं का महापौर ने धन्यवाद दिया और आभार व्यक्ति किया है। इस अवसर पर निगम कमिश्नर ऋतुराज रघुवंशी, स्वास्थ्य विभाग के चेयरमेन लक्ष्मीपति राजू, लोकनिर्माण विभाग के चेयरमेन नीरजपाल, विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर, राजस्व अधिकारी अशोश द्विवेदी, सुमित पवार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *