अब तक जिले से 02 लाख 69 हजार 733 रूपये का किया गया दान
उत्तर बस्तर कांकेर. नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए जिला जेल कांकेर से काष्ठ कला के प्रशिक्षक शांता आर्ट्स स्व-सहायता समूह ने कलेक्टर श्री के.एल. चौहान को ‘मुख्यमंत्री सहायता कोष’ में जमा करने के लिए 11 हजार 111 रूपये का चेक प्रदान किया। उक्त स्व-सहायता समूह ने अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए पूर्व में भी जीवन दीप समिति अंतागढ़ को 45 हजार 750 रूपये एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हाटकर्रा को 21 हजार रूपये दान किया है। कलेक्टर को चेक प्रदान करते समय शिल्प प्रशिक्षक अजय मण्डावी और बस्तर मित्र के संभागीय ब्यूरो चीफ दीपक चौहान मौजूद थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण के लिए जिलेवासियों ने अब तक ‘मुख्यमंत्री सहायता कोष’ में 02 लाख 69 हजार 733 रूपये दान कर चुके हैं।