रायपुर.कोरोना को लेकर बड़ी खुशखबरी आई है,रायपुर राजधानी के एम्स से दो मरीज अच्छे होकर हो रहें हैं डिस्चार्ज। आप को बतादें ये रायपुर ही नही पूरे देश के लिए खुशी की बात हैं, की रायपुर से दो कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज अच्छे होकर आज सकुशल अपने घर जायेंगे। गौरतलब है दोनों मरीज छत्तीसगढ़ के ही है जिसमे से एक रायपुर के निवासी हैं, एक भिलाई के निवासी है, ये खबर सुनकर लोगों में कोरोना को लेकर बैठे डर से छुटकारा मिलेगा। छत्तीसगढ़ में अभी तक आठ लोगो मे कोरोना पाजेटिव मिला है। सभी का इलाज एम्स रायपुर में चल रहा है। दो मरीज का रिपोर्ट ईलाज के बाद निगेटिव मिला है।