गरियाबंद में आज से होगा चार दिवसीय मड़ाई मेला का शुभारंभ…विधायक शुक्ला पहुँचेंगे मड़ाई मेले में आशीर्वाद लेने नपा अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने किया बाज़ार का निरिक्षण

परमेश्वर कुमार साहू,गरियाबंद

नगर में 4 मार्च से भव्य मड़ई मेला का शुभारंभ होगा। हर तीन साल के अंतराल में होने वाले इस मड़ाई मेले को लेकर शीतला मंदिर,कृषक पंचायत और मड़ाई समिति के नेतृत्व में सभी तैयारी हो चुकी है। शुक्रवार को मड़ाई मेले के भव्य शुभारंभ सात गांव गरियाबंद, पारागांव, बम्हनी, हसौदा, छिंदौला, केशोडार, डोंगरीगांव की देवी देवता की एक साथ पूजा के साथ होगा। इसके साथ ही लोगो के मनोरंजन के लिए गाँधी मैदान में मीना बाज़ार ओर चौपाटी ओर आकर्षक झूला का भी उद्घाटन होगा। मड़ाई मेले के आयोजन को लेकर पूरे नगर में हर्ष और उल्लास का वातावरण है, नगर के लोगों में नई खुशियों का संचार होने लगा है। इसके साथ ही लोग उम्मीद कर रहे हैं कि कोरोना काल के बाद अब देवी देवताओं के आशीर्वाद से नगर में फिर से सुख समृद्धि आएगी और विकास के कार्यों को गति मिलेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने कृषक पंचायत अध्यक्ष राम भरोसा ठाकुर, रमेश मेश्राम, रिखी राम यादव, सेवाराम गुप्ता, भागीराम पांडे, श्यामा गुप्ता, बीरू यादव, ओम राठौर, राजेश साहू, ऋतिक सिन्हा, भावेश सिहा सहित अन्य प्रबुद्धजन जुटे हुए है।

इधर मड़ाई के दौरान उपयोग में आने वाले सभी मार्गो का गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने निरीक्षण किया और व्यवस्था बनाने कार्ययोजना बनाई। इस दौरान वे नगर कें चंडी चैक पहुचे, जहां मड़ई में देवी देवता की पूजा की जाएगी। यहां से वे सब्जी बाजार और बाजार के प्रवेश मार्ग में पहुॅचे जहां सड़क के दोनो ओर बाहर सड़क तक दुकान लगाये व्यापारियो को मड़ई तक दुकान पीछे लगाने की समझाइश दी, दरअसल बाजार के बाहर तक सड़क में फैले होने से आवाजाही प्रभावित होती है, मेले के दौरान काफी भीड़ रहेगी वही आदिकाल से चली आ रही परम्परा के अनुसार सभी अराध्य देवी का मड़ाई डांग का नगर में सात फेरा लगाएगा जिसके बाद चंडी चौक में पूजा अर्चना की जाएगी। इसके लिए मार्ग व्यवस्थित करना जरूरी है, ताकि जब देवी डांग आये तो कोई परेशानी ना हो। इसके अलावा बाहर तक निकाले टिन शेड और तिरपाल को हटाने, कम उचाई मे लगे बिजली तारो को उपर करने का भी निर्णय लिया गया। इसके अलावा मेला स्थल गांधी मैदान का भी निरीक्षण किया। यह मड़ाई समिति द्वारा जिन व्यापरियो को दुकान आबंटिन की गई है उसे व्यवस्थित दुकान लगाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर पालिका के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनेटेके, सीएमओ हितेन यादव, पार्षदगण, सहित पालिका आमला एवं कृषक पंचायत व मड़ई समिति के सदस्य गण भी मौजूद थे।

विधायक शुक्ला पहुँचेंगे मड़ाई मेले में आशीर्वाद लेने

गरियाबंद में तीन साल बाद होने जा रहे मड़ाई मेले के देवी देवताओं से आशीर्वाद लेने क्षेत्रीय विधायक एवं प्रथम पंचायत मंत्री अमितेष शुक्ल भी गरियाबंद पहुँचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *