तेल नदी के समीप बस से ग्राम दबनई में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है..…

रोशन अवस्थी@देवभोग। तेल नदी के टापू में बसा दबनई जो देवभोग विकासखंड के अंतर्गत आता है ।और अंचल में ग्राम दबनई महाशिवरात्रि के पर्व के लिए पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध है ।ग्राम दब- नई तेल नदी के तट पर बसा है ।और इस तेल नदी के किनारे महादेव का मंदिर कई वर्षों से विराजित है। और इसी तेल नदी के तट पर बसा महाकाल के मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व प्रति वर्ष बड़ी हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है ।ग्राम दबनई जो ग्राम पंचायत दहीगाँव का आश्रित गांव है ।व दबनई जो है महाशिवरात्रि के पर्व के लिए पूरे अंचल में विख्यात है ।तीन दिनों तक चलने वाले इस महाकुंभ में अंचल के हजारों श्रद्धालुओं का दर्शन के लिए तांता लगा रहता है ।देवभोग मुख्यालय से नजदीक होने के चलते इस दार्शनिक मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा होता है ।तीन दिनों तक चलने वाले इस पर्व पर हरे कृष्ण, हरे नाम का जाप कर कार्यक्रम का शुरुवात किया जाता है। तीन दिन तक चलने वाले इस महापर्व पर भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है । श्रद्धालुओं के लिए समुचित रूप से भंडारा की भी व्यवस्था की जाती है ।ताकि कोई भी श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर प्रसाद भंडारा के रूप में सेवन कर सकें।

वर्षों से यह परंपरा चली आ रही है। तेल नदी के समीप बसे रहने के कारण यह जो महादेव का मंदिर है और भी ज्यादा दार्शनिक व पवित्र हो जाती है ।और इसकी मनोरम दृश्य लोगों को और भी ज्यादा आकर्षित कर लेती है।।
तीन दिनों तक चलने वाले इस महापर्व पर दर्शकों के मनोरंजन के लिए रात्रि कालीन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है ।जिसके चलते हजारों की संख्या में अंचल के लोग इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का भरपूर लुफ्त उठाते हैं।

सर्वप्रथम इस कार्यक्रम का उद्घाटनआज पूजा अर्चना कर किया गया।व कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम पंचायत दही गांव के सरपंच श्री खगेश्वर नागेश के द्वारा फीता काट कर किया गया ।जिसमें मुख्य रूप से गांवके प्रमुख श्री तुला राम पटेल ,देवभोग वन परिक्षेत्र के रेंजर नागराज मंडावी, गांव के प्रमुख सदस्य ललित कश्यप, नीलक सांडिल्य ,शिक्षक चुन्नीलाल सोनवानी ,शंकर लाल सोनवानी निलाधर सांडिल्य, हुलास सोनवानी, विपिन सोनवानी ,शेखर सोनवानी जितेंद्र सोनवानी और भी गांव के वरिष्ठ नागरिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *