पाटन।शासकीय प्राथमिक शाला चगोरी में स्कूल की उत्तरोत्तर प्रगति के लिए प्रधान पाठक विरेंद्र कुमार साहू ने बालक पालक और शिक्षको की संयुक्त बैठक लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा किया गया साथ सभी ने हेड मास्टर का गुलाल लगाकर स्वागत किया। प्रधान पाठक विरेंद्र कुमार साहू ने कहा कि शासकीय प्राथमिक शाला खुड़मुड़ी में लगातार 16 वर्षों तक शैक्षणिक कार्य करने का अवसर मिला पश्चात पदोन्नति में शासकीय प्राथमिक शाला चंगोरी में कार्य करने का जो अवसर मिला है उसको बखूबी निर्वहन करेंगे श्री साहू जी अपने उत्कृष्ट शैक्षिक कार्यों के लिए मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण से भी नवाजा जा चुका है। बैठक में प्रमुख रूप से ग्राम के सरपंच श्रीमती यामिनी वर्मा, उपसरपंच अनुज वर्मा, नशाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चेतन लाल वर्मा एवं समस्त सदस्यगण, ग्राम के शिक्षाविद के रूप में बी एल वर्मा, डीएल वर्मा, काशीराम वर्मा, एम एल चंद्रवंशी, रसोईया स्वीपर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सभी पालक गण की उपस्थिति रहा।