सघन पल्स पोलियो अभियान 27 फरवरी को

भिलाई। सघन पल्स पोलियो अभियान 27 फरवरी को आयोजित किया गया है। जिसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिलाई 3 मे पोलियो अभियान के दलो का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। बीईईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि कोविड काल के दो वर्ष अतंराल मे देश मे यह अभियान पुनः चलाया जा रहा है दो वर्षों से लाकडाउन ओर कोविड केसस के प्रसारण को देखते हुए राष्ट्रीय पोलियो अभियान स्थागित था डा स्मृति पांडेय चिकित्सा अधिकारी भिलाई- 3 ने बताया कि यघपि पोलियो से भारत मुक्त हो चुका है। परंतु सीमावर्ती देशों मे पोलियो के प्रकरण मिल रहे है इसलिए इस अभियान को एक साथ 0 से 5 उम्र आयु के बच्चों को पोलियो दवा पिलानी जरूरी है। जब तक सीमावर्ती देश भी पोलियो मुक्त ना हो जाए स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि कुल 49 दल बनाए गए हैं। जिसमे ट्रर्जिट टीम ,मोबाइल टीम बनाकर आउट रीच एरिया कवर करेगे जिसमें रेल्वे स्टेशन ओर सब्जी बाडी, ईटाभठ्ठा ओर कंस्ट्रक्शन एरिया शामिल है इनकी मानिर्टिरिंग के लिए 7 सुपरवाइजर ओर एक नोडल मेडिकल आफिसर नियुक्त किए है कुल 10771 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य दिया गया है। खंड चिकित्सा अधिकारी डा आशीष शर्मी ने बताया कि पालको को खुद पोलियो बुथ सेंटरों मे बच्चों को लेकर जाना चाहिए। जिससे प्रथम दिवस ही शतप्रतिशत उपलब्धि प्राप्त हो कोविड नियमों का पालन करते हुए भीड नहीं करे बल्कि छोटे छोटे समुह मे दूरी बनकर समय अंतराल मे आए प्रशिक्षण सत्र मे श्रीमती आर विश्वास श्रीमती ए दत्ता मितानिन एरिया समन्वयक शमीम बानो सहित बडी संख्या मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,मितानिन ओर गामीण स्वास्थ्य संयोजक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *