उत्तर बस्तर कांकेर. प्रयास आवासीय विद्यालय मे प्रवेष के लिए विद्यार्थियों द्वारा आवेदन करने की तिथि 11 अप्रैल से बढ़ाकर 25 अप्रैल कर दिया गया है तथा 26 अप्रैल को आयोजित होने वाली प्रवेष परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है, नवीन तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
आदिवासी विकास विभाग के उपायुक्त विवेक दलेला ने बताया कि एकलव्य आदर्ष विद्यालय में प्रवेष के लिए प्रवेष परीक्षा 19 अप्रैल के बजाय अब 26 अप्रैल को प्रातः 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जायेगी।