उत्तर बस्तर कांकेर . नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए कलेक्टर के.एल. चौहान ने कहा कि विदेश यात्रा करके लौटे यात्री अनिवार्य रूप से जिले के स्वास्थ्य केंद्रों को सूचना दें। इस मामले में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और रिपोर्ट नहीं करने वालों और उनके परिवारजनों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि विदेश यात्रा की जानकारी छिपाने से पूरे जिले की जनता को संकट में डालने जैसा होगा। अपनी इस लापरवाही से वे खुद की जान तो संकट में डालेंगे ही साथ ही अपने परिवारजनों और अन्य लोगों को भी मुश्किल में डाल देंगे। कलेक्टर श्री चौहान ने जिले की जनता से आग्रह किया है कि अगर उन्हें इस बात की जानकारी मिलती है तो उनके आस-पड़ोस में कोई विदेश यात्रा से लौटा है तो वो उसकी जानकारी तत्काल टोल फ्री नम्बर 104 पर देना सुनिष्चित करें।