COVID-19 के संबंध में एक पहल: देश हित मे लोगों से अपील राहत कोष में राशि जमा करें

रायपुर.वर्तमान में कोरोना वायरस की विभीषिका से संपूर्ण विश्व जूझ रहा है। इसका प्रकोप हमारे देश, राज्य, समाज, परिवार और व्यक्ति हमें भी प्रभावित करने की स्थिति में आ गया है।
शासन ने इससे बचाव के लिए जो गंभीर और बड़े कदम उठाए हैं, वह हमारे जीवन में कभी नहीं आए थे और ईश्वर चाहेगा तो दोबारा कभी नहीं आएंगे। किंतु शासन के ये प्रयास, स्थिति की गंभीरता को समझाने के लिए पर्याप्त से भी अधिक हैं।
शासन हम सबके लिए सब कुछ कर रहा है और पूरे देश ही नहीं विश्व की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। इस विषम परिस्थिति में देशवासियों के बचाव व हित के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए शासन को आर्थिक सहायता की आवश्यकता होगी।

डॉ संजीव कुमार सिरमौर ने अपील करते हुए कहा साथियों, हमारे देश में हमें बहुत कुछ दिया है, आज वक्त है जब हमें अपने देश के लिए कुछ करना है, शासन को मदद करनी है। हमारी छोटी-छोटी सी मदद भी मिल कर, बहुत बड़ी हो सकती है।
मेरा आप सभी से सादर अनुरोध और विनती है कि हर व्यक्ति यथासंभव सहायता ( न्यूनतम एक दिवस की वेतन राशि) संघ के बचत खाते में जमा कराने का कष्ट कर देश हित में अपना योगदान प्रदान करें और वर्तमान विषम परिस्थिति से देशवासियों को बाहर निकालने में शासन के साथ आगे आकर खड़े हो जाए। कृपया सहयोग राशि व्यक्तिगत जमा न करें जिला इकाई के माध्यम से सूची सहित संघ के खाते में जमा करे। एकत्रित संपूर्ण राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराई जावेगी।
Account no 520141001545686
C G state veterinary assistant surgeon association Raipur
IFSC- CORP0000157
Corporation Bank
Nav Bharat Press Cpmplex,
Rajbandha Maidan
Great Estern Road
Raipur

     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *