दुर्गं। / जल संरक्षण के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा लगातार साफ-सफाई कर तालाबों को संरक्षित करने का कार्य किया जा रहा है। तालाबों की सफाई जनप्रतिनिधि की मदद से की गई। सुगन तालाब की सफाई की गई। जनप्रतिनिधि व लोगो श्रमदान से साफ-सफाई कर नया स्वरूप देने का प्रयास किया गया। तालाब के किनारे की झाडियां काटी गई और तालाब से कचरा व पालीथिन निकाला गया। जिसमे शितला तालाब,कसारिडीह,पोटिया तालाब,लुचकि तालाब,डोगीया तालाब,बघेरा के तालाब बाबू तालाब पंज पारा की सफाई की गई। अब तालाब का एक बड़ा क्षेत्र साफ दिखाई देने लगा है,तालाब किनारे उग आए अनावश्यक को काटकर हटाया। नगर निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त हरेश मंडावी ने कहा जनप्रतिनिधि व वार्ड नागरिको द्वारा तालाबों की सफाई अभियान को पावन पहल बताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे अभियान से हम जुड़कर भविष्य के लिए जल संरक्षित व सुरक्षित कर सकते हैं। स्वस्छ पानी को सहेजने की पहल हम सभी को करनी होगी, तभी भविष्य के लिए पानी बचेगा। ऐसे में लोग अपनी यथासंभव भागीदारी निभाएं। आयुक्त हरेश मंडावी ने कहा कि तालाब के सफाई के लिए जनप्रतिनिध एवं लोगों का प्रयास सराहनीय है