पाटन. पूरे विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। चीन, इटली जैसे समृद्ध साली देश अपने लोगो की जान नही बचा पा रहा है । हजारो की संख्या में लोग इस लाइलाज बीमारी से दम तोड़ रहे है।ब छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिसकी वजह से सरकार ने बतौर एहतियातन अपने औऱ अपने परिवार की सुरक्छा को ध्यान में रखते हुए भीड़ भाड़ वाली जगह में जाने से बचे साफ सफाई में विशेष ध्यान देने सामाजिक धार्मिक कार्यक्रम को स्थगित करने निर्देशित किया किया है। कुर्मीगुंडरा पंचायत के जन प्रतिनिधियों औऱ वरिष्टजनों ने सामूहिक बैठक आहूत कर कोरोना से बचने पर विचार करते हुए निर्णय लिया कि शादी व्याह के कार्यक्रम को स्थगित कर आगे किया जाए और जोत ज्वारा के कार्यक्रम को भी अभी ना करे अगर बहुत आवश्यक हो तो सिर्फ गाव के लोग ही इसमें कम से कम लोग शामिल होकर सम्पन्न कराए । बाहर से मेहमान बुलाने से मना किया गया साथ ही लोगो को यह भी निर्देशित किया गया कि बाहर खाने कमाने दूसरे राज्य गए लोगो की घर वापसी की सुचना तत्काल सरपंच पंच कोटवार या स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को दे। बैठक में युगल किशोर आडिल, सरद बघेल, उपसरपंच हुला राम वर्मा अध्यछ सेवा सहकारी समिति कुर्मीगुंडरा पुनेस्वर वर्मा , अध्यछ सीतला समिति खिलावन देवांगन पंचगण परमानंद साहू धनमत साहू दिलीप वर्मा नन्दनी ठाकुर कुसुम यादव कामिनी ठाकुर सत्येंद्र साहू चन्द्रिका साहू टेवन पटेल ईष्वरी ठाकुर इंद्राणी यादव राजेश साहू ढाल ढीमर कृषणा साहू डाकेस्वर साहू सालिक साहू गोविंद यादव लेखपाल यादव महादेव ठाकुर लखन ठाकुर अमर सिंह वर्मा उमराव साहू सेवा समिति से गोरे वर्मा महेश साहू सोमन वर्मा के अलावा ग्रामीण जन उपस्थित थे