नवा रायपुर.स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत सीनियर सिटीजन तृतीय व चतुर्थ श्रेणी स्वास्थ्य कर्मचारियों व समस्त विभाग के सीनियर सिटीजन फिल्डवर्क्स को विशेष अवकाश प्रदान किये जाने की मांग छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की है।
फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा, सचिव राजेश चटर्जी, कोषाध्यक्ष सतीष मिश्रा ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि महामारी कोरोना वायरस से सीनियर सिटीजन(60 वर्ष या उससे अधिक) ज्यादातर प्रभावित हो रहें हैं तथा औसत मृत्यु भी इसी आयु वर्ग में देखने को मिल रहा है।
श्री वर्मा ने कहा की तमाम बातों और सीनियर सिटीजन तृतीय व चतुर्थ श्रेणी स्वास्थ्य कर्मचारियों व समस्त विभागों के फिल्डवर्क्स की भावनाओं और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए विशेष अवकाश की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि मानवीय संवेदना आधार पर तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के सीनियर सिटीजन को विशेष अवकाश प्रदान मुख्यमंत्री देंगे ऐसा उन्हें विश्वास है।