उतई /दुर्ग ग्रामीण
(सतीश पारख )
पुलगांव से अंडा तक हो रहे सड़क चौड़ीकरण में निर्माण एजेंसी से लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के सुस्त रवैया लोगों की जान पर आ पड़ी है। सड़क पर पुल पुलिया निर्माण हो रहे हैं रोड डायवर्सन हो गए हैं संकेतक और रेडियम पट्टी की कंजूसी से लोग दिग्भ्रमित हो रहे हैं। बीती रात बाबा सहोदर राउत मंदिर के समीप बाइक और अज्ञात वाहन की भिड़ंत से आर्मी जवान युवराज चंद्राकर रजोली (गुण्डरदेही) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो एक घायल है जो गंभीर अवस्था में अंडा पुलिस की सहायता से दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
100 करोड़ लागत से बन रही सड़क
आपको बता दें कि पुलगांव से अंडा सड़क चौड़ीकरण 100 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण हो रहा है लेकिन ठेकेदार और निर्माण एजेंसी द्वारा निर्माण कार्य में की जा रही मनमानी लोगों की जान पर भारी पड़ रही है।
धूल धक्कड़ से लोग,आम जनता, व्यापारी भारी त्रस्त हो रहे हैं क्यूंकि निर्माण एजेंसी पानी का भी बराबर छिड़काव नहीं कर रही है।
पुलिया निर्माण में डायवर्टेड रोड पर भी घटिया मलमा
सड़क निर्माण में प्रारंभ में पुलिया निर्माण चालू है सड़क को डायवर्ट किया गया लेकिन डायवर्टेड सड़क में घटिया मलमा और मिट्टी डालने से डायवर्टेड रूट अपर- डिप्पर होने लगा है डायवर्ट रोड में हैवी वाहन से लेकर हल्के वाहन फस रहे हैं जिससे वाहन चालक भी परेशान हो रहे।
दुर्ग शहर से लेकर दुर्ग ग्रामीण की जनता परेशान
आपको बता दें कि सड़क निर्माण एजेंसी नेहरू नगर से पुलगांव चौक होते हुए अंजोरा बाईपास का रोड बना रही है तो वही पुलगांव से अंडा सड़क बनाने वाली एजेंसी एक ही है।
नेहरू नगर से अंजोरा बायपास तक बन रहे रोड के लेट लतीफी के चलते दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा ने भी सवाल खड़ा किया था तो वहीं भाजपाइयों ने भी हल्ला मचाया था। पानी का लगातार छिड़काव नहीं होने की वजह से दुर्ग शहर की जनता भी परेशान है अब दुर्ग ग्रामीण विधानसभा की जनता धूल के गुबारों से त्रस्त है।
ठेकेदार की मनमानी या अनुभव की कमी
रोड निर्माण एजेंसी बेमेतरा को इस सड़क को आने वाले विधानसभा चुनाव तक पूरा करना है और अभी मात्र दो माह हुए हैं उसमें लगातार लापरवाही बरती जा रही है सड़क निर्माण कार्य में एक ओर निर्माण जारी है तो दूसरी ओर पाई की जगह नहीं होने से आवागमन में अड़चनें आ रही है, सीमेंट बोरी में मिट्टी भरकर खानापूर्ती जैसे सड़क के दोनों ओर जरूर रखे गए हैं। क्षेत्र के विधायक और लोक निर्माण विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू के आदेशों की भी अवहेलना की जा रही है। क्षेत्र के बेहतर विकास के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री ने सड़क निर्माण के शुभारंभ के समय ठेकेदार को कहा था कि कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए। 2 माह नहीं हुए लगातार निर्माण कार्य में कोताही बढ़ती जा रही है।