दुर्ग.छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का पॉजीटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश भर में प्रशासन अलर्ट पर है। राजधानी रायपुर में एहतियातन धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं अब दुर्ग भिलाई सहित भिलाई -3 चरोदा तक धारा 144 लागू कर दिया गया है। अब दुर्ग भिलाई में लोग ग्रुप में खड़े नहीं हो सकेंगे। दुर्ग जिले के नगरीय निकाय क्षेत्र में 5 अप्रैल तक धारा-144 लागू रहेगा। इस संबंध में कलेक्टर अंकित आनंद ने आदेश जारी कर दिया है। इससे पहले शासन ने सभी मॉल्स व सिनेमाघरों को बंद करने का आदेश जारी किया था। यही नहीं जिला प्रशासन ने सभी कोचिंग संस्थानों को भी बंद करने का आदेश जारी किया है।