दुर्ग।आज पुलिस परेड ग्राउंड में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से पहले रिहर्सल रखी गई थी। इस रिहर्सल का आयोजन भी सामान्य प्रशासन के गणतंत्र दिवस के निर्देश को ध्यान में रखकर किया गया था। जिसमें कोविड-19 के गाइडलाइन का पूरा पालन किया गया। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने ध्वजारोहण से लेकर, पुलिस व नगर सैनिक की टुकड़ियों द्वारा दी गई सलामी अर्थात् गार्ड ऑफ ऑनर का जायजा लिया और कार्यक्रम की तिथि के दिन संबंधित अधिकारियों को सफल आयोजन के लिए निर्देशित किया।