पाटन। दुर्ग पाटन मुख्य में ग्राम गोंड़पेंड्री के पास सवारी मिनी बस और हाइवा में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हाइवा दूसरे दिशा में घूम गई। टक्कर से बस चालक केबिन में फंस गया था। जिसे बहुत मुश्किल से निकाला गया। डायल 112 के माध्यम से घायलों को अस्पलात पहुंचाया गया।
बस क्रमांक CG04 DM 7863 उतई से पाटन के तरफ जा रही थी। जो कि हाइवा क्रमांक KA 01 AF 7122 जो पाटन से उतई के तरफ जा रही थी जो कि सेलूद सबस्टेशन के पास लगभग 5.10 बजे शाम को आमने सामने भिड़न्त हो गया। जिसमें। श्वेता बंछोर,इमरान खान,नेहा वर्मा,राजकुमार गायकवाड,नईम खान,कोमलता यादव,सुनील कुमार घायल हो गए।