50 लाख होगी पुल निर्माण की राशि
✍🏻 रिपोर्टर विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
गोहरापदर – मैनपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत झरगांव से उड़ीसा जाने मार्ग के बीच में बेलपाठी नाला में पुल निर्माण हेतु स्वीकृति होने पर ग्रामीणों खुशी का लहर जग उठा,ग्राम पंचायत झरगांव सरपंच तुकाराम पाथर का कहना है कि विगत कई वर्षों से बेलपाठी नाला के लिए कई संस्थाओं पर आवेदन दे चुके थे ,लेकिन साशन प्रशासन देख कर भी अनदेखा कर स्वीकृती नही होती थी जब ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर जी को आवेदन दिया गया तो जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने ग्रामीणों की गुहार सुन कर50 लाख रूपये 15 दिन के अंदर पुल निर्माण हेतु स्वीकृत करवाया है।