सहायक शिक्षक फेडरेशन ने शिक्षा विभाग में हो रही पदोन्नति में अनियमितताओं एवं त्रुटियों को दूर करने सौपा ज्ञापन

  

दुर्ग। आज दिनाँक 18/01/2021 मंगलवार को छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय सचिव सुखनंदन यादव,दुर्ग जिला अध्यक्ष कृष्णा वर्म के नेतृत्व में दुर्ग संभाग के संयुक्त संचालक पी के पांडेय को एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल को वर्तमान में शिक्षा विभाग में हो रही पदोन्नति के संबंध में विभाग द्वारा बरती जा रही लापरवाही व अनियमितताओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा।

जिसके अंतर्गत निर्धारित समय में आज ही दिनाँक 18/01/2021 मंगलवार तक समय सीमा में विषयवार वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कर रिक्त पदों जानकारी सार्वजनिक करते हुए दावा आपत्ति हेतु निर्धारित समय प्रदान किया जाये।निर्धारित समय में इन आपत्तियों का निराकरण किया जावे।स्थानांतरित सहायक शिक्षकों का नियमानुसार वरिष्ठता का निर्धारण किया जाए।शिक्षक एल बी से मिडिल प्रधानपाठक एवं सहायक शिक्षक एल बी से शिक्षक के पद पर पदोन्नति पश्चात प्राथमिक शाला प्रधानपाठक के पदों पर पदोन्नति की जाए।उच्चतर माध्यमिक शालाओं में पदस्थ प्रशिक्षित सहायक शिक्षक विज्ञान को भी पदोन्नति सूची में शामिल किया जाये।ग्रँथपाल विषय में स्नातक सहायक शिक्षकों को भी पदोन्नति सूची में शामिल किया जावे।डबल स्नातक वाले सहायक शिक्षकों को स्नातक किये वर्ष को आधार मानकर वरिष्ठता सूची में स्थान प्रदान कर पदोन्नति किया जावे।समस्त पदों में नियुक्ति पश्चात कार्यभार ग्रहण नहीं होने वाले पदों पर वरिष्ठता अनुसार प्रतीक्षा सूची जारी कर उन्हें पदोन्नति की जाये।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय सचिव सुखनंदन यादव,दुर्ग जिला अध्यक्ष कृष्णा वर्मा,रचना वर्मा,चेतन सिंह परिहार,पूर्णेश्वरी साहू,प्रतिमा कुमार चौबे,स्वाति सेन,मंजू ठाकुर,चंद्र प्रकाश ध्रुव,अनेश कुमार देशमुख,मनोज कुमार ठाकुर,महेंद्र कुमार मनहरे, सत्येंद्र कुमार कोसले,विनोद यादव,देवेंद्र निषाद,अश्विनी देवांगन,अनिल थारवानी सहित दुर्ग,पाटन,धमधा ब्लाक के अनेकों शिक्षक उपस्थित थे।

     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *