✍🏻 रिपोर्टर विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
गरियाबंद/फिंगेश्वर
सड़क हादसे में बुरी तरह घायल एक मादा बन्दर की सही समय मे उपचार नही होने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना करीब 11 से 12 बजे के आसपास है बताया गया कि एक अज्ञात चार पहिया वाहन बंदर को संदीप पेट्रोल पम्प के पास ठोकर मारकर चली गई। जिससे मादा बंदर गंभीर रूप से घायल हो गई। जब इसकी खबर नगर के युवा शेख इमरान और सफदर हुसैन को हुई तो तत्काल मौके पर पहुँच कर घायल बंदर तक मदद पहुचने की कोशिश करते हुए इसकी सूचना तत्काल वन विभाग के रेंजर एस. एस. तिवारी व सहायक परिक्षेत्र अधिकारी जामगांव मनीष वर्मा को दिए। जिसके बाद मौके पर अधिकारियों के निर्देश पर वन विभाग की टीम पहुँची। वही पशु चिकित्सक अधिकारी से सम्पर्क साधा गया ।लेकिन समय पर उपचार नही मिलने से बंदर की मौत हो गई। वन विभाग के डिप्टी रेंजर की उपस्थिति में मादा बंदर को पास के ही नर्सरी में ले जा कर पंचनामा कर विधिवत अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर नगर के युवा शेख इमरान, सफदर हुसैन के साथ वन विभाग के डिप्टी रेंजर खेमलाल डड़सेना , दाउलाल ध्रुव वन चौकीदार, मनोज कुमार निषाद , राहुल पांडेय , तुलस साहू , अवध राम साहू, राजकुमार साहू, प्रदीप सेन, गोपी साहू पुरैना उपस्थित रहे।