
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण फिर से तेज हो रहा है। विशेषज्ञ तीसरी लहर की संभावना जता रहे हैं। प्रदेश के पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार कोरोना संक्रमित हो गए है। उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्वीटर हैंडल से दी है जिसमे उन्होंने लिखा है कि
‘कोरोना संक्रमण के लक्षण को देखने हुए मैंने अपनी कोविड टेस्ट करवाई, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी मेरी तबीयत ठीक है और डॉक्टरों की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में रहकर उपचार करा रहा हूं।
मेरी सभी से अपील विगत दिनों मेरे संपर्क में आए सभी लोग अपना कोविड टेस्ट कर लें। कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए उपयुक्त व्यवहार का पालन करें और आवश्यक न होने पर घर से ना निकलें।