तालपुरी इलेवन ने मरोदा वारियर्स को हराकर बना चैम्पियन

पाटन.ग्राम चुनकट्टा में न्यू ज्योति क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में भव्य टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे 64 टीमो ने हिस्सा लिया जिसका फ़ाइनल मैच तालपुरी इलेवन दुर्ग और मरोदा वारियर्स मरोदा के मध्य खेला गया जिसमे मरोदा वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 107 रन का स्कोर खड़ा किया जिसमें बंटी ने 24 रन की पारी खेली जवाब में तालपुरी इलेवन दुर्ग की टीम 9 ओवर में 63 रन पर आल आउट हो गयी और मरोदा वारियर्स ने फाइनल मैच जीत लिया और तालपुरी इलेवन दुर्ग को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा तीसरे स्थान पर माही इलेवन दुर्ग और चौथे स्थान पर एनजेसीसी चुनकट्टा की टीम रही फाइनल मैच के बाद पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम चुनकट्टा के सरपंच भूषण सोनवानी रहे अध्यक्षता छत्रपाल सिंह राजपूत ने किया विशेष अतिथि सोनू राय, योगेश चोपड़ा, विकेश्वर ठाकुर रहे जिनके द्वारा पुरुस्कार वितरण किया गया अर्धशतक बनाने पर वारेन महकखुर्द ,भोला तालपुरी,बबलू व्यापारी इलेवन,मनोज यदु मुड़पार,बेस्ट बैट्समैन बबलू तालपुरी,
बेस्ट बॉलर हरि बोरसी ,बेस्ट कैच भूपत मरोदा वारियर्स,बेस्ट विकेटकीपर डब्बू तालपुरी,बेस्ट फील्डर सोहेल माही इलेवन बेस्ट दर्शक चैनसिंह धृतलहरे,गोपाल यादव,अजित साहू,हैट्रिक चौका तारेंद्र माही इलेवन, हैट्रिक विकेट हरि बोरसी ,मैच की पहली गेंद पर छक्का मारने पर राहुल मरोदा वारियर्स,फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच बंटी मरोदा, मैन ऑफ द सीरीज भोला तालपुरी को दिया गया पहला इनाम मरोदा वारियर्स 9999 रु व वीनर ट्रॉफी दूसरा इनाम तालपुरी इलेवन दुर्ग 7777रु व ट्रॉफी तीसरा इनाम 5555 रु माही इलेवन दुर्ग व चौथा इनाम 2222 रु नगद एनजेसीसी चुनकट्टा को दिया गया ।टूर्नामेंट के सफल संचालन में लोमेश्वर ठाकुर ,कुलदीप यादव अमित जाय, बसंत साहू,अजित ठाकुर,जागीर ठाकुर,छत्रपाल सिंह ,अजय सिंह ,बल्लू राय,नरसिंह साहू,मिथलेश बंजारे, रेखराम ठाकुर,रामअवतार यादव मलिंगा,तुषान्त सिंह का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *