धमधा:हाइवा एवं मेटाडोर में हुई भिड़न्त,घायलों को जिला चिकित्सालय में करवाया गया भर्ती

धमधा। आज दोपहर 3:30 बजे शासकीय आईटीआई के पास बरहापुर रोड में दो वाहनों में भीषण भिड़ंत हो गई घायलों को जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। अभी तक कोई जनहानि की खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार हाइवा क्रमांक सीजी 08 A K 7 194 बरहापुर की तरफ से आ रहा था। वही मेटाडोर क्रमांक सीजी 07 बीजी 9636 धमधा के तरफ से जा रहा था दोनों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई जनहानि का समाचार नहीं है लेकिन घायलों को जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। पुलिस जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *