माता कौशल्या के जीवनी पर आधारित कविता लेखन प्रतियोगिता,,,,,15000 रुपये राशि सहित सांत्वना पुरस्कार भी दिया जावेगा

✍? रिपोर्टर विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद

गरियाबंद/मैनपुर:-
अखिल ब्रह्माण्ड नायक मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जननी”माँ कौशल्या”जिसे छत्तीसगढ़ की बेटी कौशल्या भी कहा जाता है के संबंध में अखिल भारतीय कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है!प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है राष्ट्रहित और जनहित में माता कौशल्या के त्यागमय जीवन की गाथा को अखिल भारतीय स्तर पर घर-घर एवं जन-जन तक पहुंचाना,राष्ट्र निर्माण में नारी शक्ति का सम्मान करना आदि!
माँ कौशल्या के संबंध में कविता लिखने एवं भेजने की नियम व शर्तें इस प्रकार है:-
1.यह प्रतियोगिता निःशुल्क है!
2.कौशल्या माता के संदर्भ में आपकी सारगर्भित कविता अधिकतम 24 लाईन की हो ( कविता,गीत,दोहा,चौपाई ,छंद आदि में )
3.कविता हिन्दी में अपने व्हाट्साप पर लिखकर ईमेल में सेण्ड करेंगे!
4.त्रुटिरहित कविता ही स्वीकार की जाएगी!
5.पुरस्कृत एवं चयनित कविताओं का प्रकाशन किया जाएगा!
6.प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को ई प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा.
7.निर्णायकों का निर्णय ही सर्व मान्य होगा!
8.इसके निर्णायक होंगे श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ एवं हिन्दी साहित्य भारती गरियाबंद छत्तीसगढ़
9.कविता भेजने की अंतिम तिथि 26 जनवरी 2022 है!
10.पुरस्कार वितरण एवं भव्य सम्मान समारोह कौशल्या माता मंदिर चंदखुरी रायपुर छत्तीसगढ़ में होगा!अखिल भारतीय कविता लेखन प्रतियोगिता की कुल पुरस्कार राशि 15000 हजार रुपये है,जिसमें प्रथम पुरस्कार राशि 5000 रु.द्वितीय पुरस्कार 3000 रु.तृतीय पुरस्कार राशि 2000 रु.है!इसी प्रकार कुल सांत्वना पुरस्कार राशि 5000.रु.है,जिसे 10 विजेता प्रतिभागियों को 500- 500 रु.दिया जाएगा!विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क करेंगे डाॅ.मुन्नालाल देवदास राष्ट्रपति पुरस्कृत प्रधान पाठक एवं साहित्यकार,ग्राम +पो-कोपरा, तहसील राजिम,जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ पिन कोड-493887, मो.नं.99936 44766, 9131142705 ईमेल munnalaldevdas1@gmail.com इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए सभी सम्मानीय साहित्य साधकों को भावभरा आमंत्रण है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *