पाटन। सन्त सिरोमणि परमपूज्य गुरु घासीदास बाबा के जयंती के अवसर पर ग्राम अमेरी में जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू ने अपने जिला पंचायत निधि से छत्तीसगढ़ के प्रथम महिला सांसद मिनीमाता की मूर्ति स्थापना के लिये भूमि पूजन किया।
जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू ने यह मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि आज 18 दिसंबर बाबा गुरु घासीदास जी के जयंती के उपलक्ष में मुझे मिनीमाता चौक में मूर्ति स्थापना करने भूमिपूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जो मुझे अपने जीवन भर स्मरणीय रहेगा।
इस अवसर ग्राम के सरपंच बलराम सूर्यवंशी,पूरन लाल कौशले ,रवि सिंगौर महामंत्री, राजू लाल कौशले पंच, राम भरोसा कौशले, शोम लाल टंडन ,लखन जोशी ,मनीष कोसले विक्रांता कौशलेज़ भानु कौशले ,राजू कौशले,कोमल साहू ,जय साहू,सहित अन्य जन उपस्थित रहे।