दिव्यांग संघ दुर्ग जिला के तत्वावधान में वृद्धा आश्रम पुलगांव दुर्ग में दिव्यांग सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ जिसमें दिव्यांगों को दिव्यांग प्रतिभा सम्मान, दिव्यांग स्टील बर्तन बैक का शुभारम्भ कर किया गया है ।
दिव्यांग सम्मेलन के मुख्य अतिथि-देवेन्द्र देशमुख- अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग,अध्यक्षता- डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस”- संरक्षक दिव्यांग संघ दुर्ग, विशेष अतिथि के रूप में महेन्द्र सिन्हा-पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग, श्रद्धा पुरेन्द्र साहू- सदस्य बालक कल्याण समिति दुर्ग, रत्ना नामदेव- एल्डरमेन व समाज सेविका, संजय साहू- पत्रकार अंडा, राजेंद्र साहू- पत्रकार अंडा एवं गोविन्द सोनी उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण अध्यक्ष- विनोद सिंह राजपूत ने संस्था के विषय पर बात रखा।
सचिव प्रतिवेदन-सचिव कल्याणी बेलचंदन ने प्रस्तुत करते हुए अब तक किये कार्यक्रम की जानकारी दिया।
सभी अतिथियों ने अपने विचार रखते हुए दिव्यांग संघ दुर्ग के कार्यक्रम को सराहनीय कदम बताते हुए सफल कार्यक्रम के लिये डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” सहित सभी टीम को बधाई देते हुए हरसंभव सहयोग की बात कही।
कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. शिवनारायण देवांगन “आस” ने कार्यक्रम पर प्रकाश डालते कार्यक्रम के सफलता के लिए सभी को बधाई दिया।
इस अवसर पर दिव्यांग स्टील बर्तन बैक का शुभारम्भ अतिथियों के द्वारा किया जिसे नई पहल फाउंडेशन व बर्तन बैक के संचालिका श्रद्धा साहू के सहयोग से संचालित होगा इससे डिस्पोजल का उपयोग बंद कर पर्यावरण बचाने की पहल है। इसके प्रभारी के रूप में डॉ शिवनारायण देवांगन “आस” को नियुक्त किया गया है ।
कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांग साथियो को सम्मानित किया गया जिसमें डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस”, प्रकाश चन्द्र चेलक,पुरेन्द्र कुमार सिन्हा,ओमप्रकाश निषाद, अशोक सोनी,देवेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, नीता साहू,बंसत साहू,हेमन दास साहू, लक्ष्मी सोनकर,चुम्मन राजपूत, रानी साहू,मधुबाई साहू, उर्मिला सिन्हा, दीनदयाल भारती,घनश्याम सागर, यामन कुमार साहू, नकुल निर्मलकर सहित 40 दिव्यांग को दिव्यांग प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया ।
साथ ही सभी अतिथियों को भी सम्मान भेटकर सम्मानित किया गया ।
अंत में वृद्धा आश्रम के सभी सीनियर सिटिजन को उपहार प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार मैथिल प्रधान पाठक भिलाई व आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष भूषण टांडी ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने विनोद सिंह राजपूत “अजय”, कल्याणी बेलचंदन, भूषण टांडी, चन्द्रमणी मेश्राम,गोपाल ध्रुव, यशवंत राजपूत,आराधना,पूर्वी देशमुख सहित सैकड़ो लोग उपस्थित हुए।