दुर्ग। क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज छत्तीसगढ़ की कार्यकारिणी एवं विभिन्न समितियों की बैठक आज समाज के प्रियदर्शनी नगर स्थित सांस्कृतिक भवन में आयोजित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए, अध्यक्ष शंकर वराठे ने अपने उद्बोधन में समाज के उद्देश्यों को बताते हुए, समाज को संगठित होकर कार्य करने की अपील की। बैठक में उपाध्यक्ष प्रभाकर दाते, संगठन मंत्री सुदामा धाडसे, सचिव बुधराव गायकवाड़, सह सचिव संजय देशमुख,उप कोषाध्यक्ष रमेश पाटनकर आंतरिक अंकेक्षक प्रवीण कुमार धोटे, भवन प्रभारी विजय गावंडे, आर एन फाटे, अनिल बारस्कर, संरक्षक सदस्य, एम आर धोटे, निवृत्ति देशमुख, आनंद राव जी गीद, डॉ विभा वाघमारे, रेखा डोंगरे, एच आर ठोके, पी आर भागबोले, दिनेश महस्की, लोक प्रकाश धोटे, जगदीश मगरदे, नितीन पाटनकर, अशोक गीद आदि एवं कुछ सदस्य आनलाइन भी उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन डॉ विभा वाघमारे एवं आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष प्रभाकर दाते द्वारा किया गया। सदस्यों से समाज सुधार हेतु रचनात्मक सुझाव आए। भवन के संधारण, टैक्स जमा करने आय व्यय के स्रोतों की जानकारी, सदस्यों से वर्तमान स्थिति को देखते हुए रु 5000 प्रति सदस्य जमा करने का सुझाव आया। इसका सभी उपस्थित सदस्यों ने स्वागत किया। भवन में स्टेज तथा श्रीराम हनुमान की प्रतिमा स्थापित करने का सुझाव दिया, तथा आय के लिए निवेश की बात कही। परिवारों में सुख दुख के आयोजनों के अवसर पर कुछ राशि समाज को दान दिए जाने का सुझाव आया, दान दाताओं के नाम भवन में बोर्ड पर प्रदर्शित करने का सुझाव भी दिया। ₹10000 वापसी योग्य राशि को दान में बदलने तथा ₹ 5000 सहयोग राशि देने के साथ ही प्रथम तल पर निर्माण का सुझाव भी आया, तथा निवेश करने वाले सदस्यों को लाभांश देने की बात कही। पार्किंग की व्यवस्था तथा सदस्यता शुल्क वार्षिक वर्गणी बढ़ाने का सुझाव आया। जोनप्रतिनिधियों की नियुक्ति तथा जोन के आय व्यय ब्यौरा कोषाध्यक्ष को देने का सुझाव आया, आर्थिक अनियमितता पर कठोर कार्यवाही की बात कही। समाज के सदस्यों से 1001 रु अनुदान लेने के लिए सुझाव भी आए। पूर्व कार्यकारणी से समाज के बर्तन नहीं मिलने, केसबुक 2007 के बाद से नहीं भरने एवं धारा 27 एवं 28 की जानकारी उप पंजीयक कार्यालय में जमा नहीं करने कि बातें सामने आई है। कार्यक्रम के अंत में कोरोना काल एवं विगत दिनों में दिवंगत सदस्यों के लिए दो मिनिट का मौन रख कर श्रृद्धांजलि अर्पित की।