लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। .जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर ग्राम कोडोबतर के समीप सड़क दुर्घटना में दो लोगो की मौत हो गई। आपको बता दे कि राजिम की ओर से मोटरसाइकिल में दो युवक गरियाबंद की ओर आ रहे , जो कोडोबतर के समीप नेशनल हाइवे 130 में मवेशी से टकरा गए और सड़क में गिर गए। उन्हें गिरे देख नजदीक चावल मिल के पास खड़े लोगो के द्वारा उन्हें उठाने जा रहे थे तभी गरियाबंद से राजिम की ओर जा रहा एक ट्रक ने गिरे मोटरसाइकिल सवार और उन्हें उठाने जा रहे लोगो को रौंदकर भाग निकला। इस घटना में मौके पर ही एक ब्यक्ति जो बुरी तरह से रौंदा गया था उसकी मौत हो गई , वही एक ब्यक्ति को गरियाबंद जिला अस्पताल लाया गया लेकिन उसकी भी मौत हो गई। वही एक ब्यक्ति को गम्भीर चोट लगी है जिसे जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर रायपुर रिफर किया गया। वही घटना की जानकारी मिलते ही गरियाबंद पुलिस अस्पताल पहुच गई है ,और घटना की जानकारी लेकर अज्ञात ट्रक की तलाशी शुरू कर दिए है। जानकारी के अनुसार एक मृतक ट्रक ड्राइवर हैं जो मध्यप्रदेश के निवासी है जो वर्तमान में रायपुर रहते है जो ट्रक में समान लेकर आया था। वही दूसरा ब्यक्ति छुरा ब्लाक के खरखरा निवासी है।