छत्तीसगढ़ क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज कार्यकारिणी की रविवार को बैठक



दुर्ग। क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज छत्तीसगढ़ के कार्यकारिणी एवं सदस्यों की बैठक आने वाले रविवार को समाज के प्रियदर्शनी नगर सांस्कृतिक भवन में 1.30 बजे से आयोजित है। समाज के अध्यक्ष शंकर वराठे एवं सचिव बुधराव गायकवाड़ ने बताया कि, समाज के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने 14 नवंबर को पदभार ग्रहण किया था। अध्यक्ष की सहमति से संरक्षक सदस्य, सलाहकार समिति, कार्यकारिणी के सदस्यों की घोषणा विधिवत ज्ञापन जारी कर किया गया। उपाध्यक्ष प्रभाकर दाते ने समाज की विभिन्न समितियों को सुसंगठित किया है। संगठन मंत्री सुदामा धाडसे, उपसचिव संजय देशमुख, कोषाध्यक्ष सचिन भोसले, उपकोषाध्यक्ष रमेश पाटनकर, आंतरिक अंकेक्षक प्रवीण धोटे ने अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करना शुरू कर दिया है। रविवार को समाज भवन में श्रमदान भी किया जाएगा। बैठक में, प्रभार हस्तांतरण के संबंध में जानकारी, उप पंजीयक कार्यालय से संबंधित पत्र व्यवहार, भविष्य की योजना, सदस्यों को सक्रिय करना, महिला सदस्यों की भागीदारी बढ़ाना, जन कल्याण की योजनाओं के बारे में विचार विमर्श होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *