बच्चों के भाषाई दक्षता को बढ़ाने “नीवं अधिगम संवर्धन कार्यक्रम” के अंतर्गत भाषा शिक्षकों का हुआ प्रशिक्षण


पाटन—बच्चों के बुनियादी भाषाई दक्षता एवं अधिगम स्तर को बढ़ाने के लिए पाटन ब्लाक के 96 प्राथमिक शालाओं के कक्षा 1 ली व 2 री के भाषा शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन ,समग्र शिक्षा व राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् रायपुर के सयुंक्त तत्वाधान में संचालित नीवं अधिगम संवर्धन कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया | प्रशिक्षण दो चरण में किया जा रहा है | प्रथम चरण 25 से 27 नवम्बर 2021 में कक्षा 1ली एवं दूसरा चरण 29 से 01 दिसम्बर 2021 कक्षा 2 को पढ़ाने वाले भाषा शिक्षक शामिल होंगे | पाटन ब्लाक में यह प्रशिक्षण टी.आर.जगदल्ले एवं BRCC श्री खिलावन चोपडिया के दिशा निर्देश में आयोजित की गई है | प्रशिक्षण में उपस्थित हुए श्री चोपडिया के द्वारा शिक्षकों को प्रेरित करते हुए बताया गया कि ”नीवं कार्यक्रम” चार खंडीय रुपरेखा (मौखिक भाषा विकास,पठन,डिकोडिंग एवं लेखन) पर व्यवस्थित तरीके से कार्य करते हुए बच्चों के भाषाई दक्षता एवं अधिगम स्तर को सुदृढ़ करता है | नीवं कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदान की जा रही सामग्री बिग बुक,वर्ण/अक्षर कार्ड,चित्र पोस्टर एवं अभ्यास पुस्तिका बच्चों के लिए बहुत ही रोचक और उपयोगी है | यह कार्यक्रम 2019 से दुर्ग जिले के दुर्ग और पाटन ब्लॉक के 200 स्कूलों में संचालित है, जिसका सकारात्मक प्रभाव बच्चों के सिखने में नजर आ रहा है ,इसीलिए यह कार्यक्रम इस ब्लॉक के छूटे हुए 96 विद्यालयों में भी संचालित होगी, जिसके लिए यह प्रशिक्षण आयोजित की गई है | बच्चों के नीँव को मजबूत करने के लिए ही यह प्रशिक्षण आयोजित हो रही है ताकि कक्षा कक्ष में शिक्षक बच्चों को बेहतर मदद कर पाएंगे | प्रशिक्षण में जिला समन्वयक हेमंत साहू, ब्लाक समन्वयक हलधर साहू, ओंकार मिश्रा, भूषण सिन्हा,प्रमेन्द्र नागे और ब्लाक स्तर पर DRG ग्रुप से विरेंद्र कुमार साहू एवं रेणुका वर्मा जी प्रशिक्षक के रूप सम्मिलित हुए |सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उत्साह पूर्वक प्रशिक्षण में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *