शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय रायपुर में संविधान दिवस मनाया गया

रायपुर। शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय रायपुर में संविधान दिवस मनाया गया । जो कि यह संविधान दिवस का 125 वीं वर्षगांठ था। जिसको राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा आयोजन किया गया । 26 नवंबर को हर साल देश में संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो भारत के संविधान को अपनाने की याद दिलाता है। और हमारे संविधान निर्माताओं द्वारा की गई भविष्य के भारत की कल्पना को हमें पुणे याद दिलाता है I26 नवंबर, 1949 को संविधान को अपनाया गया और यह 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ।
स्वयंसेवको के द्वारा यह भी बताया गया कि संविधान ही वह एक कड़ी है जो अनेकों विविधताओं के बावजूद हर भारतवासी को एक साथ एक दूसरे से बांध कर रखती है ।संविधान देश के हर नागरिक को एक समान अधिकार देता है और एक समान नियमों में बांधता भी है। संविधान की आवश्यकता , प्रस्तावना, मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, राज्य नीति निर्देशक तत्व इत्यादि महत्वपूर्ण विषयों पर नवागंतुक छात्रों के साथ परिचर्चा की गई। स्वयंसेवको द्वारा इस दिवस पर भाषण , कविता तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराया गया । इस प्रकार कार्यक्रम के अंतिम चरण में शपथ ग्रहण कराया गया ।

सम्पूर्ण कार्यक्रम NSS शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय रायपुर यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रशांत साहू के नेतृत्व में एवं महाविद्यालय के प्रोफेसरों की उपस्थिति में सम्पूर्ण हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *