नारायणपुर। नारायणपुर जिले के कलेक्टर धर्मेश साहू की धर्मपत्नी श्रीमती उपमा साहू जिला मुख्यालय में नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए बनाये गये गुडरीपारा वार्ड के प्राथमिक स्कूल पहुंची। वहां पहुंचकर उन्होंने स्कूली बच्चों के फैंसी ड्रेस और बच्चों के रैंपवॉक कार्यक्रम का आयोजन करवाया। श्रीमती साहू को अपने बीच पाकर बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे। इस दौरान श्रीमती साहू ने बच्चों से उनका परिचय पूछा, जिसका जवाब बच्चांे ने पहली के जरिये दिया। श्रीमती साहू बच्चों के पालकों और शाला प्रबन्धन के सदस्यों से भी मिली और उनसे स्कूल की व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर किये जाने हेतु सुझाव मांगे। पालको ने अपने बच्चों से अन्य गतिविधियां करते देख काफी उत्साही दिखे। इस दौरान बच्चों के मध्यम प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर एएसपी की पत्नी श्रीमती चंद्राकर, शाला की शिक्षिका श्रीमती कविता हिरवानी एवं श्रीमती किरण नेताम उपस्थित थी।