छुरा :- नगर पंचायत की व्यवस्था पर सवाल


नगर पंचायत ही हालत बद से बदतर नजर आ रही है , साफ सफाई से लेकर निर्माण कार्यों में भी लापरवाही देखने को नगर पंचायत छुरा मे देखने को मिल रहा है , जिस पर नगर पंचायत प्रशासन चुप्पी साधे बैठे हुई है, नगर पंचायत के पार्षद व नेताप्रतिपक्ष हरीश यादव ने आरोप लगाया की नगर पंचायत प्रशासन के सुस्त रवैए की वजह से नल जल योजना के तहत पाइप लाइन विस्तार हेतु ठेकेदार द्वारा नगर के मुख्य मार्ग सहित समस्त नगर पंचायत की विभिन्न गलियों में गड्ढे खोद कर छोड़ दिए है, व कई जगह गड्ढे में ठीक तरीके से मिट्टी न डालने की वजह से लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है, उनके द्वारा खोदे हुए गड्ढों की वजह से आमजनता को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है, व भविष्य में किसी भी प्रकार अप्रिय दुर्घटना घट सकती है , कहा जा सकता है कि,ठेकेदार द्वारा मनमानी चल रही है,कभी लगातार काम चलता है तो कभी लंबे समय के लिए काम बंद करके नदारत रहते है , इसके बावजूद अभी तक नगर पंचायत प्रशासन चुप्पी साधे बैठी है, आखिर क्यों ? साथ ही ठेकेदार द्वारा कार्य की समय सीमा बढ़ाने नगर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी के माध्यम से मांग की, एवं उक्त ठेकेदार द्वारा अवधि बढ़ाने की मांग पत्र को सामान्य सभा की बैठक मे सीएमओ द्वारा रखा,जिसमे सामान्य सभा की बैठक मे यादव द्वारा सी एम ओ को कहा गया,कि उक्त कार्य अवधि बढ़ाने की मांग को तब तक स्वीकार न किया जाये जब तक सम्बन्धित ठेकेदार नगर पंचायत मे उपस्थिति न दे । क्योकि ठेकेदार अपने आदमियों को भेजकर कार्य कर रहा है । और कार्य लगातार न करके कार्य अवधि बढ़ाने कि मांग करना जायज नहीं है,उक्त ठेकेदार से सुस्त भरे कार्य से नगर की जनता हलाक़ान एवं परेशान है। बताना लाजमी होगा कि उक्त कार्य कि अवधि पूर्ण हुए 3 महीने बित चुके है, बावजूद अभी तक कार्य ठप पड़ा हुया है , जिसके जिम्मेदार नगर पंचायत के सक्षम अधिकारी को माने या ठेकेदार को व सुस्त पंचायत प्रशासन को माने ये समझ से परे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *