पाटन. विकासखंंड के ग्राम परसाही में परिक्षेत्रीय साहू संघ जामगांव(आर) द्वारा युवा योग जागरण की शुरुआत मां कर्मा की पूजा अर्चना कर ओमकार की गूंज से हुआ। सभी ने एक स्वर में 3 बार ओम का उच्चारण किए तत्पश्चात ग्राम वासियों को आठ प्राणायाम,12 योगिक जॉगिंग के अभ्यास,12 आसन व 8 प्राणायाम का अभ्यास करवाया योगाचार्य ने बताया कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग सबसे सरल सस्ते बिना खर्चे के बिना साइड इफेक्ट के तरीका है। आज के योग कार्यक्रम में आठ प्राणायाम के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए स्वस्थ रहने के टिप्स दिए।परीक्षेत्रीय साहू संघ जामगांव आर के वरिष्ठ सलाहकार कामता प्रसाद साहू ने योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग मानकर संस्कार व संस्कृति को जीवन से जोड़ने की बात कही। मौके पर गुलाब साहू, रोमलाल, ढाल सिंह साहू , मनीष साहू, पारखत साहू, डुनेश्वर साहू सहित अन्य उपस्थित थे।