रोशन सिंह@उतई। छत्तीसगढ़ के प्रथम अलौकिक दूरदृष्टी के कुछ माह शिशु बच्चों की मन की व्यथा का इस साहित्यकार के माध्यम से इसमें अंकित किया गया है साहित्यकार शिक्षक प्रदीप कुमार मेश्राम द्वारा लिखा गया स्वप्न एक रहस्य कथा छत्तीसगढ़ प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, समाज सेवी हर्ष साहू,प्रमोद जैन,प्रदीप पाटिल,निगम सिंग,नीतू , टिकेश्वर कुमार, आस्था मेश्राम, श्वेता मेश्राम, विशाल मेश्राम, प्रकाश वैध, खेमचंद साहू, डॉ.अमरेश गिरि गोस्वामी सभी की उपस्थिति में गृहमंत्री जी के हाथों से विमोचन किया गया।विमोचन पर गृहमंत्री ने बधाई और शुभकामनाएं दीं समाज सेवी हर्ष साहू ने खूब आगे बढ़ो बधाई दिया।